हेल्लो दोस्तो मै हु आपका दोस्त प्रफुल्ल और आप पढ़ रहे है टेक्नोलॉजी पुस्तिका . 



       आज कि इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है कि रेडमी 8 फोन में ब्लूटूथ को pair और Unpair कैसे करें क्योंकि आजकल सभी लोगों के पास स्मार्टफोन आ गए हैं और उनको ब्लूटूथ का सही इस्तेमाल करना नहीं आता इसलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि ब्लूटूथ से क्या-क्या किया जा सकता है और इसको Pair और Unpair कैसे करें.
       सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि Pair और Unpair क्या है .

Pair मतलब ब्लूटूथ डिवाइस को यानी कि आपके एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल के साथ ब्लूटूथ के जरिए जोड़ना.
      
 और Unpair का  मतलब यानी कि आपका मोबाइल जिसके साथ जुड़ा हुआ है उस कनेक्शन को तोड़ना
 
तो आप समझ गए होंगे कि Pair और Unpair क्या है तो चलिए शुरू करते हैं. स्टेप बाय स्टेप.
 
Redmi 8 Mobile me Bluetooth Pair Kaise Kare. 

Step. 1
     सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मेनू बार को ओपन करना है जो कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं जैसा दिखाया गया है वैसा मेनू बार ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको ब्लूटूथ के आइकॉन पर 2-3 सेकंड दबाके रखना है. फिर आप डायरेक्टली अपनी सेटिंग में चले जाएंगे.









Step 2.
    सेटिंग में चले जाने के बाद आपको ब्लूटूथ के सामने एक नीला ऑप्शन दिखेगा उस को ऑन कर देना है अब आपका ब्लूटूथ ऑन हो गया है अब आपको नीचे जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हे वैसा अवेलेबल डिवाइस पर क्लिक कर देना है . 









Step. 3
    अब आपको अवेलेबल डिवाइस दिख जाएगी मतलब आपका जो दूसरा फोन होगा उसका नेम यहां शो करेगा आपको उस दूसरे मोबाइल के साथ अपना मोबाइल जोड़ना होगा तो आपको उस मोबाइल के नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है









Step 4.
     क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट जैसा पेज ओपन होगा आपके सामने कुछ तीन ऑप्शन होंगे आपको उन में से सबसे नीचे वाला Pair ऑप्शन पर क्लिक करना है. 



 





               और बस कर दिया आपने अब आपका और वह दूसरा मोबाइल एक दूसरे के साथ ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो चुके हैं अब हम देखेंगे कि उनको Unpair यानी कि ब्लूटूथ कनेक्शन को कैसे तोड़े.
          
             ब्लूटूथ कनेक्शन को तोड़ना बहुत आसान है इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा सबसे पहले आपको जिस मोबाइल को अपने ब्लूटूथ के साथ जुड़ा है उस मोबाइल के नेम पर क्लिक कर देना है जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

उसके बाद आपको Unpair यह ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और बस हो गया आपका डिवाइस Unpair. 

तो यह था ब्लूटूथ डिवाइस को Pair Aur Unpair कर ने का तरीका अब आपको मैं बताता चलूं कि ब्लूटूथ डिवाइस के कई सारे फायदे हैं वह नीचे में स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं. और हां जैसे ब्लूटूथ के फायदे हैं वैसे ही उसके नुकसान भी है और वह ज्यादा नहीं है इसलिए वह भी आपको मैं बताऊंगा तो इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Bluetooth Ke Fayde

1. पहला फायदा यह है कि आप ब्लूटूथ के जरिए किसी भी छोटे-मोटे फाइल या फिर कोई चीज आप सेंड कर सकते हैं

2. दूसरा फायदा बहुत ही अच्छा है वह यह है कि आप ब्लूटूथ के जरिए किसी भी स्पीकर या फिर ऑडियो प्लेयर में गाना सुन सकते हैं बस इसके लिए बस यह शर्त है कि आपके उस प्लेयर में ब्लूटूथ का होना जरूरी है तभी आप ब्लूटूथ के जरिए गाना सुन पाएंगे बिना किसी वायर के.

3. ब्लूटूथ का और एक फायदा है जो कि यह है कि ब्लूटूथ को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जैसा कि आप देख ही सकते हैं. और इसे आप एअरबड्स से कनेक्ट करके मूवीस या फिर सोंग्स सुन सकते हैं.

Bluetooth Ke Nuksan

1. ब्लूटूथ का जैसा फायदा है वैसा ही एक नुकसान भी है वह यह है कि ब्लूटूथ के जरिए आप जो भी फाइल सेंड करेंगे अगर वह बड़ी होगी तो उसे जाने में बहुत ही ज्यादा टाइम लगता है दूसरों के मुकाबले ब्लूटूथ बहुत ही देर से फाइल सेट कर पाता है यह उसका नुकसान है.


Conclusion

इस पोस्ट पर हमने देखा कि ब्लूटूथ को रेडमी 8 मोबाइल में कैसे ब्लूटूथ Pair Aur UnPair कैसे करें इसके बाद हमने देखा कि ब्लूटूथ के क्या-क्या फायदे हैं उसमें हमने 3 फायदे देखें और उसके बाद उसका एक नुकसान भी हमने इस पोस्ट में देखा.



            अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी नई नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कीजिए हम और हां नीचे कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी और इस पोस्ट में आपको क्या कमियां नजर आई वह भी हमको नीचे कमेंट में जरूर बताएं. 
          
            हम आपके लिए रोज नई जानकारी लाते रहेंगे हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया आप हमें ऐसा ही सपोर्ट करते रहिए  . धन्यवाद🚩🚩






Tip- लेखक बनने के लिए या हमारे साथ काम करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमें व्हाट्सएप या फिर ईमेल करें.

WhatsApp. 


Email





ब्लूटूथ के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया विकिपीडिया देखें.

1. हिंदी में विकिपीडिया देखने के लिए यहां क्लिक करें

2. इंग्लिश में विकिपीडिया देखने के लिए यहां क्लिक करें





THANK YOU❤❤❤